दो वर्ष बाद भी शहीद के नाम पर नहीं रखा अग्रोहा में कॉलेज का नाम : मनोज राठी
अग्रोहा में कॉलेज का नाम शहीद सतपाल भाकर के नाम पर न रखे जाने के रोष स्वरूप शहीद के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने गुरुवार को शहीद की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज राठी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार पर शहीदों के नाम पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया।
एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आप नेता मनोज राठी ने कहा कि 15 अगस्त 2020 को सतपाल भाकर दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। उस समय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहीद परिवार व ग्रामीणों से वादा किया था कि अग्रोहा में बनने वाले कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। इसके बावजूद दो वर्ष हो गए परंतु कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर नहीं किया गया है। शहीद के परिजनों ने चंडीगढ़ तक चक्कर काटे, भाजपा-जजपा नेताओं से मिले लेकिन इस दिशा में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार के झूठे दावों का ही परिणाम है कि आज शहीद के परिजनों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
मनोज राठी ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार शहीद के सम्मानस्वरूप परिजनों को एक करोड़ की राशि व एक सरकारी नौकरी दे रही है वहीं हरियाणा सरकार अपने ही वादों से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम से कॉलेज व स्कूलों के नाम नहीं रखे जाते, जो शहीदों का है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में नेताओं के बेटे तो नेता ही बनते हैं। आम घरों के बच्चों के फौज में शहीद हो जाने पर भी उन्हें मान-सम्मान नहीं मिल पाता।