Search
Close this search box.

अपर पुलिस अधीक्षक के के फॉरेक्स कार्ड से उड़ाए 1.20 लाख रुपये

Share:

साइबर ठगों ने अपर पुलिस अधीक्षक नीति द्विवेदी के फॉरेक्स ट्रैवेल कार्ड से तीन बार में 1500 यूरो (1.20 लाख रुपये) पार कर दिए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात नीति द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार देर रात उनके पास तीन मैसेज आए।
पहला मैसेज 519, दूसरा 521 व तीसरा 521 यूरो कटने का था। इसका मूल्य भारतीय राशी में 1.20 लाख रुपये है। नीति ने बताया कि वे वर्तमान में राजधानी में हैं। उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन भी नहीं किया है।

किसी साइबर ठग ने उनके कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है। प्रभारी निरीक्षक महानगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी पर दर्ज कराए नौ मुकदमे
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) के नौ निरीक्षकों ने शाइन सिटी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने में गोमतीनगर थाने में नौ मुकदमे दर्ज कराए हैं। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, 30 अगस्त को राशिद के डालीबाग ग्रेडियर अपार्टमेंट पेंटा हाउस नम्बर 209 पर कुर्की की कार्रवाई शुरू किए जाने का नोटिस चस्पा किया गया था। राशिद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है। इस आधार पर धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह गोमतीनगर थाने में आठ और निरीक्षकों ने मुकदमा दर्ज कराए हैं। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, जांच की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news