Search
Close this search box.

Body Odour: पसीने की बदबू के आगे परफ्यूम भी हो जाता है फेल, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Share:

body odour

अक्सर लोगों के साथ होता है जब वो कहीं मीटिंग या लोगं के बीच होते हैं और शरीर से आने वाली पसीने की बदबू उन्हें शर्मिंदा कर देती है। केवल पसीने की वजह से ही नहीं बहुत से लोगों की बॉडी ओडोर बेहद खराब होती है। जो किसी भी परफ्यूम या डियोडरेंट से नहीं हटती। जिसकी वजह से उन्हें हर जगह शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाती है। शरीर की इस दुर्गंध का कारण बैक्टीरिया होते हैं। जो पसीने वाले एरिया में पनपने लगते हैं। इस तरह की दुर्गंध को हटाने के लिए नेचुरल चीजें असर दिखा सकती है।
तो चलिए जानें उन घरेलू नुस्खों को जो शरीर की दुर्गंध को कम करते हैं। 
apple cider vinegar
एप्पल साइड विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर काफी फायदेमंद होता है। रूई के छोटे टुक़ड़े पर एप्पल साइडर विनेगर को लेकर इसे पसीने वाले एरिया पर लगाएं। ये शरीर के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। जिससे बदबू वाले बैक्टीरिया कम पनपते हैं।
tea tree oil
टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल बालों और त्वचा की केयर करने के साथ ही पसीने की बदबू को भी भगाता है। दो चम्मच टी ट्री ऑयल को दो चम्मच पानी में लेकर पसीने वाले एरिया खासतौर पर अंडर आर्म्स पर लगाएं। नेचुरल एंटीसेप्टिक टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को खत्म करेगा। जिससे शरीर से दुर्गंध कम आएगी।
baking soda
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को आप पाउडर की तरह अंडर आर्म्स पर लगाएं। पैरों से आने वाली बदबू के लिए आप इसे पैरों की उंगलियों के बीच में भी लगाएं। या फिर स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और पानी का घोल भर लें और शरीर के पसीने वाले हिस्से पर नहाने के बाद स्प्रे करें।
green tea
ग्रीन टी

पानी उबालकर उसमे ग्रीन टी की पत्तियां डालें और गैस बंद कर दें। ग्रीन टी में रूई डुबोकर इसे पसीने वाले एरिया पर लगाएं और उस जगह को सूख जाने दें। हालांकि इसे सप्ताह में एक या दो बार ही लगाना चाहिए।
tomato

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news