श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने एशिया कप 2022 की खिताबी जीत अपने देश को समर्पित किया है।
भानुका राजपक्षे के शानदार अर्धशतक और स्पिनर वानिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने रविवार को पाकिस्तान को 23 रन से हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शनाका ने कहा, हम इस जीत को अपने देश को समर्पित करना चाहते हैं। वे सभी इसका इंतजार कर रहे थे।
कप्तान ने कहा कि ग्रुप चरण में अफगानिस्तान से मिली पहली हार के बाद टीम ने गंभीर चर्चा की।
उन्होंने कहा, हम जानते थे कि हमारे पास प्रतिभा है, बस इसे खेल परिदृश्य में लागू करना है। खिलाड़ी खड़े हुए, प्रत्येक ने योगदान दिया। हमने एक टीम के रूप में हमने जो माहौल बनाया है,यह उसका परिणाम है।
शनाका ने कहा कि मैच से पहले उनकी टीम को लगा था कि फाइनल में 170 का अच्छा स्कोर होगा।
उन्होंने कहा, हमारी गेंदबाजी में विविधता है। फाइनल में 170 रनों का पीछा करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि भानुका का आखिरी छक्का खास था।
शनाका ने कहा कि हालांकि श्रीलंका ने पिछले दो-तीन साल में अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन टीम जीत से दूर थी।
उन्होंने कहा, हमने अच्छा बदलाव किया है। यह 5-6 साल तक जारी रहेगा। यह एक बेहतरीन टीम होगी।
बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने कहा, हम एक इकाई के रूप में शानदार खेल रहे हैं। हम विश्व कप की उम्मीद कर रहे हैं और गति बनाए रख रहे हैं। घर वापस बहुत संकट हो रहा है। हमें खुशी है और उम्मीद है कि हम चेहरों पर कुछ मुस्कान लाएंगे।
एशिया कप के खिताबी मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने नाबाद 71 रन बनाए। भानुका के अलावा वानिन्दु हसरंगा ने 36 और धनंजय डीसिल्वा ने 28 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने 3, नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। रिजवान के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 32 और हारिस रउफ ने 13 रन बनाए। पाकिस्तान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
श्रीलंका की तरफ से प्रमोद मदुशन ने 4, वानिन्दु हसरंगा ने 3, चमिका करुणारत्ने ने 2 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट लिया।