भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी भारत जोड़ो नही बल्कि भारत तोड़ो यात्रा पर है। पार्टी ने कांग्रेस से ट्वीट को डिलीट करने की मांग करते हुए सवाल किया कि गांधी परिवार को आग से इतना प्यार क्यों है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को अविलंब अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट को डिलीट कर देना चाहिए। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार व कांग्रेस को आग से इतना प्यार क्यों है। पात्रा ने कहा कि सिखों के 1984 के नरसंहार के दौरान पंजाब जला था और सिखों को मौत के घाट उतारा गया था।
दरअसल, कांग्रेस ने एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर में आरएसएस की पोशाक रही हाफ पैंट में आग लगी दिखाई दे रही है और लिखा गया है कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने के लिए भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस एक-एक कदम आगे बढ़ रही है।
पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं कर रहे। यह ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग लगाओ यात्रा’ है। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने ऐसा किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वे इस देश में हिंसा चाहते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।