जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ऊर्जनी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज व मुस्लिम समाज के 50 से ज्यादा लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने गांव वालों की मांग पर गांव में विकास कार्यों के लिए ग्रांट दान देने की भी घोषणा की। इसके उपरांत जगाधरी विधानसभा के गांव शेखूमाजरा में शिक्षा मंत्री का नागरिक अभिनंदन किया गया।
गांव शेखपुरा में आयोजित कार्यक्रम में छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाए जाने की घोषणा पर सतीश,सुरेश,राकेश आदि गाँववासियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। गांव ऊर्जनी में सब डिवीजन की घोषणा का स्वागत करते ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को पगड़ी पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्रांतिवीर योजना के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं, 17 साल 6 माह की आयु में युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा भी करेगा और उसको ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी उसको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा और रिटायरमेंट के पश्चात उसको एक अच्छी धनराशि भी सेना द्वारा प्रदान की जाएगी। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि क्रांतिवीर को हरियाणा सरकार नौकरी की प्राथमिकता देगी। हरियाणा भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने का पूरा प्रयास कर रही है और इसी कड़ी के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ सरकारी स्कूलों में टीचर्स की ट्रांसफर ड्राइव की जा रही है।उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा के हर गांव में जाकर वह विकास कार्यों के लिए धनराशि प्रदान कर रहे हैं। ताकि गांव वालों की मांग पर विकास कार्य प्राथमिकता के साथ हो सके।