खानपुर पुलिस ने रविवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से असलहा-कारतूस के साथ ही चोरी की सामान बरामद किया। अभियुक्तों को थाने लाकर पूछताछ की फिर सभी का चालान कर दिया। कोर्ट में पेशी के बाद जज ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत मौधा चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला रात में हमराहियों के साथ गश्त पर थे। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान साई की तकिया बेलहरी मोड़ के पास से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जौनपुर जिला के चंदवक थाना के मझिली निवासी रितिक उर्फ गुलशन यादव, यही के विशाल राजभर, मनीष राजभर, चंद्रसेन राजभर और राकेश राजभर शामिल है। इनके पास से चोरी का एक मानीटर, एक यूपीएस, एक प्रिंटर, एक सीपीयू के साथ ही 315 बोर का एक तमंचा और एक तारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ सिधौना चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय, कांस्टेबल आकाश सिंह, कांस्टेबल मुकुल मिश्रा और कांस्टेबल दीपक चौहान शामिल थे।