समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं, जनपद को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने एवं जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एमपी सिंह से मिला। उनको किसानों और आम जनता की समस्याओं और सुझाव सहित मांगों का ज्ञापन सौंपा। सदर विधायक ने सरकार से जिले को जल्द से जल्द सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के लिए विशेष पैकेज मांगा। सोमवार को सदर विधायक जैकिशन साहू के साथ सपा नेताओं ने डीएम से बिंदुवार संवाद किया। सदर विधायक ने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में आई बाढ विभिषिका एवं कम वर्षा होने के चलते जनपदवासी काफी परेशान हैं। बाढ़ एवं सूखे जैसी आपदा के चलते किसानों का जीवन संकट में है, किसानों और श्रमिकों की रोजी-रोटी संकट में है। बाढ़ के चलते किसानों का खेत, उसमें लगी फसल और उनका घर सब जलमग्न हो गया, जिसके चलते उनके सामने भोजन और पशुओं के लिए चारे का संकट पैदा हो गया है। बाढ़ का पानी कम होने के बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। संक्रामक रोगों से बचने के लिए इन इलाकों में दवा का छिड़काव करना जरूरी है। पशुओं को भी बीमारी से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करना जरूरी हो गया है तथा पशुओं को चारा उपलब्ध कराने की भी जरूरत है।
जैकिशन साहू ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि जनपद में कम बारिश होने के कारण सूखे की स्थिति है। इसलिए किसानों के हित में जनपद को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा दिए जाने की जरुरत बताया। उन्होंने पूरे जनपद के साथ-साथ खासकर बाढ़ग्रस्त इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से उन इलाकों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, चंद्रिका यादव, दिनेश यादव, पवन यादव, रामनारायण यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, सदानंद यादव आदि शामिल रहे।