Search
Close this search box.

लंबित आवेदनों के निस्तारण में डीएम ने लिया संज्ञान

Share:

लंबित आवेदनों की समीक्षा करते डीएम

लोक शिकायत निवारण,ई-कॉम्पलयंस, सी पी ग्राम,शास्ति अधिरोपित, परिवादों के ससमय निष्पादन की लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान लिया संज्ञान।आज सोमवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-प्रथम अपीलीय प्राधिकार नालन्दा के स्तर पर कुल 153 वाद सुनबाई हेतु लंबित पाए गए। वहीं उनके स्तर से विगत 60 दिनों से अधिक 16 मामले तथा सुनवाई हेतु विस्तारित 16 मामले बताए गए।जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर कुल 157 मामले लंबित बताए गए।

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहारशरीफ के स्तर पर सुनवाई हेतु कुल 387मामले लंबित बताये गए।उनके स्तर से 16 मामले विस्तारित के बताए गए हैं।अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर के स्तर पर सुनवाई हेतु कुल 170 मामले लंबित सहित कुल 173 मामले लंबित पाए गए हैं।इसी प्रकार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हिलसा के स्तर पर सुनवाई हेतु कुल 325 मामले सहित कुल 338 मामले लंबित पाए गए। जहां प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु कुल 22 मामले लंबित पाए गए हैं।

आर टी पी एस की समीक्षा में पाया गया कि नालन्दा जुलाई माह तक बिहार में 7वें पायदान पर रहा है।जिला पदाधिकारी ने तत्काल प्रमाण पत्रों के सत्यापन शत-प्रतिशत ससमय करने का भी निदेश दिया।शास्ति बसूली में तेजी लाने के भी निदेश दिया है।

जिला पदाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला स्तर पर प्राप्त लोगों की शिकायतों की जांच हेतु उन्हें भेजे गए आवेदनों के अनुपालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें। अन्यथा तर्कसम्मत कारवाई के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news