नवादा जिले में सोमवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सामान्य प्रसव से तीन बच्चों को जन्म दिया। एक साथ तीन बच्चों की जन्म की जानकारी के बाद दिन भर बच्चों को देखने को लेकर क्षेत्रवासियों में कौतूहल बना रहा।
पीएचसी प्रभारी डा. आरती अर्चना ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर निवासी राजेश कुमार की पत्नी मिनता कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद सोमवार को पीएचसी वारिसलीगंज लाया गया था। जहां अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव से तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया।
नवजात में एक लड़का जिसका वजन 1 किलो 800 ग्राम व दो लड़की जिसमें एक का वजन 1 किलो 40 ग्राम तथा दूसरी बच्ची का वजन 1 किलो 50 ग्राम था। तीनों नवजात सहित प्रसूता पूर्णतया स्वस्थ बताई गई। प्रसव बाद जच्चा व बच्चा को चिकित्सीय जांच बाद घर भेज दिया गया।
कहते हैं चिकित्सक_
एक से अधिक बच्चों के जन्म लेना सामान्य प्रक्रिया है। शुक्राणु और अंडाणु के निषेचन बाद गर्भाशय में बनने वाले जीवोट के अलग-अलग भाग में बंट जाने के कारण एक से अधिक बच्चों का जन्म होता है।