Search
Close this search box.

मप्र: शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Share:

The Collector had imposed a ban on the training of the teachers | शिक्षकों  की ट्रेनिंग पर कलेक्टर ने लगाई थी रोक, डीईओ ने आते ही नए सिरे से बनाया  प्रशिक्षण का

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दिलीप यादव ने आदेश जारी कर सम्बन्धित अधिकारियों को 4 सितंबर को आयोजित होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले शिक्षकों के रुकने और कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए कार्य सौंपे है। आगामी 04 सितम्बर को बी.एच.ई.एल दशहरा मैदान, भोपाल में प्रदेश स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के नव नियुक्त शिक्षकों की सहभागिता को दृष्टिगत अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

जारी आदेश अनुसार मनोज वर्मा, एसडीएम गोविन्दपुरा, देवेन्द्र चौधरी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय अधिकारी बनाया गया है। आकाश श्रीवास्तव एसडीएम हुजर, चन्द्रशेखर श्रीवास्तव कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। जमील खान, एसडीएम, शहर, मनोज श्रीवास्तव कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, भोपाल रेल्वे स्टेशन की संपूर्ण व्यवस्था, राजेश गुप्ता एसडीएम, मनीष शर्मा तहसीलदार एमपी नगर, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी रहेंगे।

क्षितिज शर्मा, एसडीएम कोलार वृत्त, संतोष मुदगल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, मनोज उपाध्याय, एसडीएम बैरागढ, गुलाबसिंह बघेल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को संत हिरदाराम रेल्वे स्टेशन की संपूर्ण व्यवस्था, संजय श्रीवास्तव एसडीएम टीटी नगर, अवनीश मिश्रा तहसीलदार टीटी नगर को कार्यक्रम स्थल पर अन्य व्यवस्था के नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया हैं।

सभी अधिकारी सौंपे गये कार्य के साथ – साथ उनके क्षेत्र में ठहरने वाले आंगतुका, आमंत्रित शिक्षकों के के लिए ठहरने वाले स्थानों पर सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा इसके लिए सम्बंधित समन्वय अधिकारी एवं नगर पालिका निगम के अधिकारियों से सतत सम्पर्क बनाए रखेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news