Search
Close this search box.

उपराष्ट्रपति धनखड़ आठ सितंबर को आएंगे अपने गांव किठाना

Share:

Rajasthan: उपराष्ट्रपति धनखड़ आठ सितंबर को आएंगे अपने गांव किठाना

उउप राष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ आठ सितंबर को पहली बार अपने पैतृक गांव किठाना आएंगे। धनखड़ के किठाना आने की सूचना के बाद किठाना सहित पास पड़ौस के गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। जगदीप धनखड़ ढाई घंटे किठाना गांव में रुकेंगे। वे दिल्ली से हैलिकॉप्टर किठाना गांव पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किठाना आने के बाद अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए जोड़िया बालाजी धाम जाएंगे, इसलिये किठाना से जोड़िया के लिए लिंक सड़क के डामरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। दर्शनों के बाद वे किठाना गांव में गोपीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर स्कूल भवन की नींव रखेंगे। आपको बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जोड़ियां के बालाजी धाम में गहरी आस्था है। जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने थे। तब पहली बार किठाना आए थे। तो उन्होंने किठाना दौरे की शुरुआत बालाजी धाम में दर्शन करने के साथ ही की थी।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की गहरी धार्मिक आस्था की झलक उनके राजस्थान के इस दौरे में भी देखने को मिलेगी। वे सबसे पहले जोड़ियां के बालाजी धाम में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे चूरू के सालासर बालाजी धाम के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। सालासर में दर्शनों के बाद भी सीकर के खाटू श्याम के दर्शन करेंगे। खाटू श्याम के दर्शनों के बाद भी जयपुर के लिए रवाना होंगे।

उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पीडब्ल्यूडी तैयारियों में जुट गया है। गांव के स्कूल मैदान में तीन हेलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही बेरिकेट भी बनाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी एईएन शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित दौरे को लेकर स्कूल मैदान में हेलिपेडों के निर्माण को लेकर 3 टीमें लगा दी गई है। साथ ही बेरी के निर्माण के लिए अलग से एक टीम की व्यवस्था की गई है तथा किठाना से जोड़ियां लिंक रोड का भी काम शुरू करवा दिया गया है। जो एक दो रोज में पूर्ण हो जाएगा।

उप राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ 8 सितंबर को किठाना पहुंच रहे हैं। उनके स्कूली मित्रों को उनके आने का बेसब्री से इंतजार है। ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य चौक में उनके नागरिक अभिनंदन को लेकर स्टेज वगैरह बनाया जा रहा है। किठाना आने पर वे जिस स्कूल में उन्होंने शुरुआती शिक्षा ग्रहण की। उसी स्कूल के भवन की आधारशिला रखेंगे। प्रिंसीपल सुमन थाकन ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news