पड़ोसी देश पाकिस्तान-अफगानिस्तान में तापमान बढ़ने से लो प्रेशर एरिया बनने के कारण मानसून एक बार फिर से तेजी से सक्रिय हो रहा है। इसके असर से राजस्थान में बारिश का दौर दोबारा शुरू हो सकता है। प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तो बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं, शनिवार को 20 जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही के माउंट आबू, झालावाड़, बारां, राजसमंद, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के इलाकों में बिजली की गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ 9 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान अब तक 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह औसत से 45 फीसदी ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में एक से सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में एक सेंटीमीटर से कम बारिश हुई है। जयपुर में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है। इसके अभी जारी रहने की सम्भावना है। बांसवाड़ा के घाटोल, भुंगड़ा, भीलवाड़ा और राजसमंद के आमेट में सबसे ज्यादा सात सेंटीमीटर पानी बरसा है। राजधानी जयपुर में भी शुक्रवार शाम को शुरु हुई बरसात देर रात तक रुक रुक कर जारी रही।
जयपुर, टोंक, अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में लगातार पानी आ रहा है। इसलिए ओवरफ्लो हुए बांध से लगातार पानी की निकासी का दौर 10वें दिन भी जारी है। 26 अगस्त को बांध के दो गेट खोले गए थे। गेटों को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सैकेंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जयपुर सहित अन्य जिलों के लिए जनवरी 2024 तक का पानी बांध में आ चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दो साल तक इस बांध से पीने के पानी की लगातार सप्लाई होती रहेगी।
प्रदेश का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान हनुमानगढ़ में 39.7 डिग्री और सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। सबसे कम अधिकतम तापमान भीलवाड़ा में 30.1 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान पाली के जवाई बांध पर 20.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। अजमेर में 33.1, भीलवाड़़ा में 30.1, टोंक-वनस्थली में 33.8, अलवर में 32.8, जयपुर में 33.2, झुंझुनूं-पिलानी में 37.6, सीकर में 36, कोटा में 32.5, बूंदी में 36.8, चित्तौड़गढ़ में 33.6, उदयपुर-डबोक में 30.4, बाड़मेर में 33.5, पाली के जवाई बांध पर 33.4, जैसलमेर में 36, जोधपुर में 33.4, फलौदी में 37.6, बीकानेर में 38.2, चूरू में 39.6, श्रीगंगानगर में 39.5, धौलपुर में 33.6, नागौर में 34.6, टोंक में 33, बारां-अंता में 34.1, डूंगरपुर में 34.4, हनुमानगढ़ में 39.7, जालोर में 36.5, सिरोही में 33, सवाई माधोपुर में 34.7, अलवर में 34.9, करौली में 37.1 एवं बांसवाड़ा में 34 डिग्री अधिकतम तापमान मापा गया।
मानसून कमजोर पड़ने के कारण पिछले 4-5 दिन से प्रदेश में तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। आशंका है कि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 3 से 8 सितम्बर के बीच तापमान वापस 40 से 42 डिग्री के बीच पहुंच सकता है।
