Search
Close this search box.

दिल्ली हाफ मैराथन के 17वें संस्करण का आयोजन 16 अक्टूबर को

Share:

Delhi Half Marathon, 17th edition,16  October

दिल्ली हाफ मैराथन 16 वर्षों से देश का गौरव रहा है और अपने आयोजन के इतने सालों में यह दिल्ली और भारत की खेल भावना का प्रतीक है। इसने समुदाय को सीमाओं को आगे बढ़ने और एक साथ मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया है।

दुनिया के इस प्रतिष्ठित हाफ मैराथन का 17वां संस्करण एक नई पहचान के साथ सामने आया है। इस साल इसे भारत के प्रमुख समूह वेदांता लिमिटेड का साथ मिला है और वेदांता के साथ हुए टाइटल स्पॉन्सरशिप ने इसे मजबूत किया है। इस वर्ल्ड एथलेटिक्स एलीट लेबल रेस को अब वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के नाम से जाना जाएगा। दुनिया के सबसे तेज कोर्स में से एक पर होने वाली यह रेस रविवार, 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी।

विश्व स्तर पर डायवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्स कंपनी वेदांता ने खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भारतीय डिस्टेंस रनिंग पायनियर प्रोकैम इंटरनेशनल के साथ हाथ मिलाया है। और इसी के तहत वह अगले पांच साल के लिए इस हाफ मैराथन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सामने आई है।

अपने व्यवसाय संचालन के केंद्र में एक स्थायी (सस्टेनेबल) भविष्य के लिए परिवर्तन के साथ, समाज को वापस देने की वेदांता की प्रतिबद्धता इसके मूल लोकाचार (इथोस) का एक हिस्सा रही है। वेदांता की प्रमुख सामाजिक प्रभाव पहल-नंद घर- एक आधुनिक आंगनवाड़ी कार्यक्रम, देश भर में महिलाओं और बच्चों के जीवन को तेजी से बदल रहा है। देश से कुपोषण को मिटाने के उद्देश्य से, वेदांता का #RunForZeroHunger यह सुनिश्चित करने की दिशा में जागरूकता पैदा करने के लिए एक जन आंदोलन है और इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।

वेदांता की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, “वेदांता का दिल्ली हाफ मैराथन के लिए भागीदार बनना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारत के उत्थान को हमारे मजबूत और स्वस्थ देशवासियों द्वारा बढ़ावा मिलेगा। प्रतिष्ठित हाफ मैराथन सामाजिक प्रभाव को उत्प्रेरित करने के लिए एक साथ आने वाले समुदायों की भावना का जश्न मनाता है। कुपोषण मुक्त भारत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हमारे -नंद घर- देश भर में 7 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन को प्रभावित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए, हम सभी को #RunForZeroHunger पर कॉल कर रहे हैं – हम सब मिलकर इस मिशन को पूरा कर सकते हैं।

268,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसमें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ एथलीट भारत के इलीट वर्ग और एमेच्योर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। महामारी के कारण इस इवेंट के 2021 संस्करण को रद्द कर दिया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news