वाराणसी के नरिया में मां और बेटी डबल मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही ली। पुलिस आयुक्त के अनुसार आरोपियों ने दो तीन दिन बकायदा रेकी की थी फिर घटना वाली रात घर के पीछे वाले रास्ते से प्रवेश किया।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों ने दो तीन दिन बकायदा रेकी की थी फिर घटना वाली रात घर के पीछे वाले रास्ते से प्रवेश किया था। हथौड़ा और लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दोनों की हत्या कर दी थी।
दोनों के कब्जे से मां बेटी के मोबाइल फोन सहित ज्वैलरी और कैश भी बरामद हुआ है। इसमें से एक आरोपी अमन पहले भी नागपुर महाराष्ट्र में हत्या एवं चोरी के मामले में जेल जा चुका है। तीनों बदमाशों को आज रिमांड के लिए न्यायलय में पेश किया जाएगा। डीजीपी डीएस चौहान ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
लंका थाना अंतर्गत नरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास मकान के अंदर मां सुनीता पांडेय (55) व बेटी दीपिका (28) का शव मिला था। 10 से 11 दिन पुराने शव से दुर्गंध उठने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि मां और बेटी की सिर कूंचकर हत्या की गई। संपत्ति विवाद, चोरी सहित अन्य कई बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही थी।