Search
Close this search box.

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी

Share:

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with  Photo ||Step By Step||

लौकी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है | इसे खाने के बहुत सारे फायदे है, क्योंकि इसमें विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन E और आयरन भी होता है | लौकी से भी बहुत तरीके का रेसिपी बनाया जाता है, लौकी का कोफ्ता, सब्जी, रायता आदि | खासकर लौकी का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है | तो आज मैं आपको लौकी का सब्जी बनाना बताउंगी ||Lauki Ki Sabji recipe in hindi|| इसमें मैं थोड़ा सा चना दाल का इस्तेमाल करुँगी जिससे की इसका स्वाद और बढ़ जायेगा | इस लौकी के सब्जी को आप दाल चावल, रोटी, पराठा अदि के साथ खा सकते है |

लौकी चने दाल सब्जी | Lauki Chana Dal ki Sabzi Recipe In Hindi

 

तो चलिए लौकी के सब्जी को बनाना शुरू करते है, इसे बनाने के लिए हमें चाहिए….

सामग्री:-

  • लौकी(chopped Gourd)- 200 ग्राम
  • प्याज(chopped onion)- 2
  • टमाटर(tamota)- 2
  • हरी मिर्च (Green Chili)- 2
  • चना दाल(Gram dal)- 50 ग्राम
  • तेल(Oil): 50 ग्राम
  • जीरा(cumin)- 1 चम्मच
  • गरम मशाला(Garam masala)- 1/2 चम्मच
  • हल्दी(turmeric)- 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर(chili powder): 1 चम्मच
  • नमक(Salt)- स्वाद अनुशार
  • हींग(asafoetida)- 1 चुटकी
  • धनिये पत्ता(coriander leaves)

की चना दाल बनाने का विधि:- 

1 सबसे पहले गैस पे पैन रख और उसमे तेल और जीरा डालकर थोड़ी देर पकाये |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 1

2. फिर उसमे प्याज,हरा और मिर्च को डाल कर थोड़ी देर भून ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 3

3. थोड़ी देर बाद उसमे टमाटर को डाल दे |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 5

4. फिर उसमे लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक को डाल कर थोड़ी देर भून ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 7

5. अब इसमें गरम मशाला और हींग को डाल कर मिला ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 9

6. फिर उसमे लौकी को डाल कर मिला कर ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 11

7. थोड़ी देर बाद उसमे चना को डाल कर उसे 10-15 मिनट तक ढक कर पकाये |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 13

8. फिर धनिया पता डाल कर मिला ले |

लौकी की सब्जी बनाने की नई विधि इन हिंदी Healthy Lauki Ki Sabji recipe with Photo ||Step By Step|| Step 15

और हमारी लौकी की सब्जी बनकर तैयार है | इसे गरमा गरम रोटी , चावल या फिर किसी और चीझ के साथ खा सकते है |

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news