गाजीपुर घाट के समीप धांवा शरीफ में अब्दुल रहमान चिश्ती निजामी का दो दिवसीय नौंवा उर्स धूमधाम से मनाया गया। उर्स में उलमा ने अकीदत के नजराने पेश किए। अल जामिया अशरफिया आजमगढ़ के प्रधानाचार्य मुफ्ती बद्रआलम मिस्बाही ने कहा कि सूफिये कराम की चौखट पर सब बराबर होते हैं। मुफ्ती अमीरउद्दीन मिस्बाही ने कहा कि ओलिया ए कराम की बारगाह में हर मजहब हर शख्स को नवाजा जाता है। यहां किसी जाति-पाति का भेदभाव नहीं है। मोजीबुरहमान चिश्ती निजामी ने मुल्क के अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ की। उर्स के व्यवस्थापक मुफ्ती अमीरउद्दीन मिस्बाही ने सभी का आभार जताया। मौलाना अनवर हुसैन रहमानी, फैय्याज वकील, ग्राम प्रधान योगेंद्र कुशवाहा, हसन फैजी आदि मौजूद रहे।