गंगा में बढ़ाव पर राहत केंद्र और शरणार्थियों के ठहराव को निर्धारित कालेजों के अधिकारियों ने इंतजाम परखे। एसडीएम भारत भार्गव और तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ इंटर कालेज सुहवल, महात्मा गांधी सती डुहिया, शिव पूजन इंटर कालेज मलसा, जनता इंटर कालेज जीवपुर, श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढ़गावां आदि क्षेत्रों के कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया। बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने व शरणातियों ठहराव उपलब्ध कराने के लिये इंतजाम जांचे।
स्थानीय तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ के प्रभाव से घिर गए हैं। वहीं शासन एवं प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा हमेशा किया जा रहा है गंगा नदी का कर्मनाशा नदी का भी जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है जिससे कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांव के लोग हैं बाढ़ के पानी से काफी भयभीत हैं। गंगा नदी का जलस्तर घटने से कर्मनाशा नदी का जलस्तर घटने के बाद 2 दिन से कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।