ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय टीम में हुआ है। वियतनाम में 26 अगस्त से शुरू होने वाले ग्यारहवीं जूनियर एशियन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हर्ष 68 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले बुल्गारिया में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हर्ष भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका हैं।
11वीं जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी सहित जिले में हर्ष का माहौल है। प्रदेश से एक मात्र चयनित खिलाड़ी हर्ष का कहना है कि इसके लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी। लगातार अच्छे परफॉर्मेंस को बनाए रखने के साथ ही नासिक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता कर अपने वियतनाम दौरे का टिकट पक्का किया। हर्ष के कोच अमित कुमार सिंह का कहना है कि हर्ष बचपन से प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है। करीब 6 फिट लंबाई, फ्लेक्सिबल बॉडी, बिजली सी स्पीड व त्वरित निर्णय कर विरोधी खिलाड़ी से प्वाइंट गैप के साथ जीत हासिल करना हर्ष को अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा बनाने के लिए काफी है। हर्ष काशीपुर साई सेंटर में कैम्प प्राप्त कर रहा है ।