पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबध स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गयी है। सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा करायी गयी। अंग्रेजी के रीडिंग्स इन इंग्लिश पोएट्री में 98 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 96 उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा करायी गयी, जिसमें 146 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 143 उपस्थित रहे। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए कालेज प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीके राय ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपंन कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। कक्षों में निरीक्षण सहित संचालन के लिए टीम बनी है। इसमें प्रो. अवधेश नारायण राय, प्रो. अजय राय, डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डा. विशाल सिंह, राजेश गुप्ता, डा. वीके ओझा, नित्यानंद राय शामिल हैं।