बहुजन क्रांति मोर्चा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से ज्ञापन के जरिए मांग करते हुए कहा कि बामसेफ का 37वां उत्तर प्रदेश राज्य अधिवेशन हो रहा था जो एक मौलिक अधिकार का हिस्सा था। लेकिन, कानपुर नगर पुलिस द्वारा मौलिक अधिकार का हनन किया गया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम पर रोक लगाने वाला पत्र मीडिया में सार्वजनिक कर बामसेफ एवं बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस की भी छवि खराब हो गई है। मांग है कि सीआरपीसी की धारा-144 का दुरुपयोग कर मौलिक अधिकारों का हनन करने वालो तथा उच्चतम न्यायालय की अवमानना करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये। थाना प्रभारी गोविंदनगर कानपुर नगर, उप पुलिस आयुक्त एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कानपुर पर कार्रवाई हो। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राज्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। जिला मुख्यालय पर जुलूस की शक्ल में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की और अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा।