टैनिंग को दूर करने के लिए करें इस फल का इस्तेमाल
अगर चेहरे और त्वचा पर टैनिंग हो गई है तो पपीता इसे दूर करने में काफी मदद कर सकता है। पपीते को लेकर उसे ऑरेंज जूस के साथ पैक बना लें। पपीते का फेस मास्क बनाने के लिए पके हुए पपीते को लें। इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इस मैश किए पपीते को ऑरेंज जूस की मदद से पेस्ट बना लें।
इस पैक को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे की टैनिंग जल्दी ही चली जाएगी। इसी तरह से आप चाहें तो दही के साथ संतरे के रस को मिलाकर पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को पानी से धो लें
ये फ्रूट मास्क त्वचा की टैनिंग दूर करने के साथ ही कॉम्प्लेक्शन को भी सुधारते हैं। चेहरे पर डलनेस को दूर कर इन फ्रूट मास्क को लगाने से त्वचा पर चमक आती है और चेहरा खिला-खिला दिखने लगता है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा