Search
Close this search box.

बॉलीवुड पर हावी हुआ साउथ, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का हाल

Share:

विरुमन, रक्षा बंधन, लाल सिंह चड्ढा

साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है, तो बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में ढेर हो गई हैं। बीते हफ्ते रक्षा बंधन के मौके पर बॉलीवुड की दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। एक ओर ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आमिर खान की वापसी हुई, तो अक्षय कुमार साल में तीसरी बार ‘रक्षा बंधन’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए। दोनों ही फिल्मों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है और बॉक्स ऑफिस पर उनकी कमाई भी कुछ खास नहीं हो पाई है। वहीं, साउथ की छोटे बजट में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही हैं। तो चलिए देखते हैं कि हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी।
लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट ट्रेंड भारी पड़ रहा है और फिल्म की कमाई लगातार कम होती जा रही है। फिल्म के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिनके मुताबिक 15 अगस्त की छुट्टी का भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कोई फायदा नहीं मिला है। जहां रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ का कारोबार किया था, तो सोमवार को फिल्म की कमाई 7.50 करोड़ रुपये हुई है। अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ का कुल कारोबार 45.46 करोड़ रुपये हो गया है।
रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। चौथे दिन जहां फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था और फिल्म ने 7.05 करोड़ रुपये कमाए थे, तो पांचवें दिन उसमें फिर गिरावट आ गई है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन अब 34.16 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म विरुमन

विरुमन
एम. मुथैया द्वारा निर्देशित और लिखित ‘विरुमन’ का कलेक्शन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म अक्षय कुमार की ‘रक्षां बंधन’ को भी टक्कर दे रही है। कार्थी स्टारर ‘विरुमन’ 12 अगस्त को रिलीज हुई थी और सोमवार को इसके कलेक्शन ने अक्षय के साथ आमिर को भी मात दे दी है। ‘विरुमन’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो आमिर और अक्षय की फिल्म के पांचवें दिन की कमाई से ज्यादा है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 32.14 रुपये हो गई है।
गालीपता 2
गालीपता 2
योगराज भात के निर्देशन में बनी ‘गालीपता 2’ में गणेश और अनंत नाग मुख्य भूमिका में हैं। ‘गालीपता 2’ ने पहले दिन 3.05 करोड़, दूसरे दिन 4.3 करोड़ और तीसरे दिन 5.65 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सोमवार को 5.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में रमेश रेड्डी द्वारा निर्मित फिल्म का कुल कलेक्शन 18.50 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news