गालीपता 2
योगराज भात के निर्देशन में बनी ‘गालीपता 2’ में गणेश और अनंत नाग मुख्य भूमिका में हैं। ‘गालीपता 2’ ने पहले दिन 3.05 करोड़, दूसरे दिन 4.3 करोड़ और तीसरे दिन 5.65 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सोमवार को 5.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में रमेश रेड्डी द्वारा निर्मित फिल्म का कुल कलेक्शन 18.50 करोड़ रुपये हो गया है।
कार्तिकेयन 2
चंदू मोंडेटी द्वारा निर्देशित ‘कार्तिकेयन 2’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। यह 2014 में आई फिल्म का सीक्वल है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, आदित्य मोहन, अनुपमा परमेश्वरन और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। दो दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 35 लाख रुपये कमा चुकी है। वहीं, तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को ‘कार्तिकेयन 2’ ने 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब फिल्म की कमाई 16.60 करोड़ रुपये हो गई है।
नन ठान केस कोदू
रतीन बाला कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नन ठान केस कोदू में कुंचको बोबन ने अहम भूमिका निभाई है। ‘नन ठान केस कोदू’ ने रविवार को 2.36 करोड़ रुपये कमाए थे, तो सोमवार को कमाई में गिरवाट आई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पांचवें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 8.61 करोड़ रुपये हो गई है।
सीता रामम
मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की फिल्म ‘सीता रामम’ की रिलीज को 11 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ‘सीता रामम’ ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी मात दे रही है। 30 करोड़ की लागत में बनी फिल्म अब तक 34.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और अपनी लागत निकालने में सफल रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म में सोमवार को 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, दुनिया भर में फिल्म 50 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं।
बिम्बिसार
कल्याण राम की फिल्म ‘बिम्बिसार’ और ‘सीता रामम’ में शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिल रही है। सोमवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन 1.70 करोड़ का कारोबार किया है, जो ‘सीता रामम’ से कम है। हालांकि फिल्म कुम कमाई के मामले में दुलकर सलमान की फिल्म से आगे है और इसने 39.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
आशा खबर / शिखा यादव