Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17760 के पार

Share:

शेयर बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,791.32 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं निफ्टी भी लगभग 80 अंकों की तेजी के साथ 17,783.05 अंकों पर खुला। इससे पहले वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजरों में भी तेजी देखी दिख रही है।

अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुए।

एशियाई बाजारों में SGX NIFTY 17850 के स्पर पर ट्रेड कर रहा है। बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई ने नकद में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने नकद में 839 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दिखी है। ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़क कर  94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर 7.01% से कम होकर 6.71% प्रतिशत हो गई है। बीते वीकेंउ पर आए कंपनियों के नतीजों का असर भी मंगलवार को बाजार की चाल पर दिखेगा।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news