Search
Close this search box.

Rakesh Jhunjhunwala: इन तीन लोगों को अपने घर डिनर पर बुलाना चाहते थे झुनझुनवाला, नहीं पूरा हो पाया सपना

Share:

Billionaire investor Rakesh Jhunjhunwala passes away at 62 in Mumbai

देश के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला अब नहीं रहे। 14 अगस्त की सुबह छह बजकर 45 मिनट पर मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ने भारत के वॉरेन बफेट समझे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि की। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद कुछ दिन पहले इसी अस्पताल से राकेश झुनझुनवाला को छुट्टी मिली थी।

राकेश झुनझुवाला का जन्म पांच अगस्त 1960 को हुआ था वे पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। वे रेयर इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाते थे जो उनकी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियाे प्रबंधन का काम देखती है।

वाजपेयी समेत इन दिग्गजों को डिनर पर बुलाना चाहते थे

इसी हफ्ते राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर ने अपनी हवाई सेवाएं शुरू की है। बीते सात अगस्त को ही आकासा एयर के उद्घाटन के मौके पर राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर पहुंचे थे। राकेश झुनझुवाला ने एक बार मीडिया से बातचीत में बताया था कि वे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और अमेरिका के बहुत बड़े निवेशक जॉर्ज सोरोस को अपने नए घर पर डिनर पर बुलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये उनका सपना है लेकिन वे जानते हैं कि ये अब कभी पूरा नहीं हो सकता।

‘अलादीन का चिराग’ जैसी थी झुनझुनवाला की इमेज 

राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में अलादीन का चिराग सरीखा निवेशक माना जाता था। वे शेयर बाजार के कारोबारी होने के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे। वे हंगामा मीडिया और अपटेक कंप्यूटर जैसी कंपनियों के चेयरमैन थे। इसके अलावे वे वाइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजी फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी कंपनियां के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल थे।

कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में थी दिलचस्पी

राकेश झुनझुनवाला अपने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में अपना दखल देने लगे थे। उन्होंने इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में दाखिला लिया पर वहां से डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने शेयर बाजार को ही अपने करियर के रूप में चुना।

सिर्फ पांच हजार रुपये की पूंजी से झुनझुनवाला ने शुरू किया था शेयर बाजार का सफर

पीएम मोदी, राकेश झुनझुनवाला व रेखा झुनझुनवाला
पीएम मोदी, राकेश झुनझुनवाला व रेखा झुनझुनवाला
राकेश झुनझुवाला ने साल 1985 में महज 5000 रुपये की पूंजी के साथ शेयर बाजार में अपने सफर की शुरूआत की। सितंबर 2018 में उनकी पूंजी बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गई। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार उस समय संपत्ति के मामले में वे भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 48वें नंबर पर थे। जुलाई 2022 में उनका नेटवर्थ करीब 550 बिलियन डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 55000 करोड़ रुपये) है। वे देश के अमीरों की सूची में 36 वें नंबर पर थे।

शेयर बाजार में झुनझुनवाला को हमेशा एक रिस्क लेने वाला ट्रेडर माना गया। बताया जाता है कि उन्होंने अपने भाई के ग्राहकों से यह कहकर पैसे लिए थे कि वे उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक का रिटर्न देंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखाया था।

राकेश झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा बेटी निष्ठा और दो बेटे आर्यमन व आर्यवीर हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news