Search
Close this search box.

डीएस ग्रुप ने लॉन्च किया पहला एनएफटी ‘ए ड्रीम इन ए मिलियन मेटाफर्स’, 93वें स्थापना दिवस पर किया यह काम

Share:

DS Group

डीएस ग्रुप (धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप) एक मल्टी-बिज़नेस कॉर्पोरेशन है और अग्रणी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ) में से एक ग्रुप, जिसकी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में एक मजबूत मौजूदगी दर्ज है। डीएस ग्रुप की स्थापना साल 1929 में हुई थी। इस साल इसका 93वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया में एक बेंचमार्क स्थापित करने के उद्देश्य से ग्रुप ने इस सुनहरे मौके को एक पूरे युग की तरह मनाया है। इस शुभ अवसर को चिन्हित करने के लिए डीएस ग्रुप ने अपने संस्थापक श्री लाला धरमपाल जी और श्री सत्यपाल सुगंधी के अद्वितीय विचारों को आगे बढाते हुए अपना पहला एनएफटी लॉन्च किया है।

‘अ ड्रीम इन अ मिलियन मेटाफर्स’ नामक इस एनएफटी में कुल 93 विशिष्ट छवियां हैं, जो डीएस ग्रुप के संस्थापकों की समृद्ध विरासत को बखूबी दर्शाती हैं। डीएस ग्रुप ने अपने हर एक ऐतिहासिक लम्हों को जीवंत रखने के उद्देश्य से, वेब 3.0 माइक्रोसाइट का निर्माण किया है, जो इस ग्रुप की अनोखी कहानी को हू ब हू दर्शाता है।

श्री लाला धर्मपाल जी, जो करनाल के निवासी थे, उन्होंने पुरानी दिल्ली में आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले चांदनी चौक में इत्र की दुकान के साथ शानदार व्यापार की यात्रा शुरू की थी। उनके ही पदचिह्नों पर चलते हुए, उनके पुत्र श्री सत्यपाल ‘सुगंधी ने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और पूरी दुनिया में इसे मशहूर बनाया है।

भारत के कुछ पसंदीदा ब्रांड्स, जैसे- Rajnigandha, Catch, Pulse, Pass Pass, Tulsi, Rajnigandha Silver Pearls, Birthright, BABA, Ksheer, Nature’s Miracle आदि के साथ-साथ लग्जरी रिटेल और हॉस्पिटालिटी के सेक्टर के कई बड़े ब्रांड्स, जैसे- Manu Maharani, Namah, Uncafe, Le Marche and L’Opera के ज़रिए डी. एस. ग्रुप ने अपनी मज़बूत जगह बनाई है। डीएस ग्रुप नैतिकता और मूल्यों के साथ उत्कृष्ट उत्पादों को बनाने में विश्वास रखता है।

इस अवसर पर ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री राजीव कुमार ने कहा कि “हम सदैव अपने संस्थापकों के सिद्धांतों से ही अपनी संस्था का संचालन करते है. गुणवत्ता और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से आज भी हम प्रेरणा लेते है. यह एनएफटी एक स्मृतिचिन्ह हैं हमारे संस्थापकों के मूल्यों का, उनके आदर्शों का, जिसे इस नयी तकनीक के द्वारा हम आम जन मानस तक पहुँचाना चाहते है. यह हमारे संस्थापकों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।”

इस अवसर पर ग्रुप के वाइस चैरमान श्री राजीव कुमार ने कहा कि “हम सदैव अपने संस्थापकों के सिद्धांतों से ही अपनी संस्था का संचालन करते हैं। गुणवत्ता और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से आज भी हम प्रेरणा लेते हैं। यह एनएफ़टी एक स्मृतिचिन्ह है हमारे संस्थापकों के मूल्यों का, उनके आदर्शों का, जिसे इस नयी तकनीक के द्वारा हम आम जन मानस तक पहुंचाना चाहते हैं। यह हमारे संस्थापकों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news