भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब नहीं रहे। एक जमाना था जब शेयर बाजार में बिग बुल (Big Bull) का तमगा हासिल था आगे चलकर विवादों में घिरे हर्षद मेहता को। ये वही हर्षद मेहता (Harshad Mehta) थे जिनका स्कैम में नाम आने के बाद बुरे दिन शुरू हो गए। आखिरकार उनकी मौत भी जेल में रहने के दौरान ही हो गई।
जब हर्षद मेहता शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ थे तब झुनझुनवाला बेयरिश दांव लगाते थे
90 के दशक के शुरुआती वर्षों में जब भारतीय शेयर बाजार में हर्षद मेहता की तूती बोलती थी उस जमाने में राकेश झुनझुनवाला भी बाजार में सक्रिय थे। उस जमाने में बिग बुल हर्षद मेहता के प्रतिद्वंदी के रूप में वे बेयरिश दांव लगाते थे।
स्कैम 1992 वेब सिरीज में दिखाई गई झुनझुनवाला और हर्षद की प्रतिद्वंदिता
हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 में भी हर्षद के प्रतिद्वंदी के रूप में राकेश नाम के व्यक्ति को दिखाया गया है। इस किरदार को राकेश झुनझुनवाला को ध्यान में रखकर ही गढ़ा गया था। पर्दे पर इस किरदार को जीवंत किया था अभिनेता केविन डेव ने।
21वीं सदी में भारतीय शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ बने राकेश झुनझुनवाला
21वीं सदी में भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के बिग बुल के नाम से मशहूर हुए राकेश झुनझुनवाला हर्षद मेहता के समय में बेयरिश दांव लगाकर पैसा बनाते थे। एक बार राकेश झुनझुनवाला ने खुद कहा था कि अगर कुछ और समय तक हर्षद मेहता का जादू बाजार में कायम रहता तो उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता।
शेयरों को शॉर्ट करने में माहिर माने जाते थे राकेश झुनझुनवाला
शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला को शेयरों की शॉर्ट सेलिंग (Share Short Selling) का माहिर खिलाड़ी माना जाता था। एक साक्षात्कार में झुनझुनवाला ने खुद कहा था कि उन्होंने शेयर बेचकर खूब पैसा बनाया है। बता दें कि वर्ष 1992 में हर्षद मेहता का नाम स्कैम में सामने आने पर शेयर बाजार बुरी तरह धराशायी हो गया था, उस दौर में राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों की शॉर्ट सेलिंग कर बड़ा मुनाफा बनाया था।