Search
Close this search box.

हेल्दी फालूदा रेसिपी

Share:

Best Homemade Falooda Recipe - The Delicious Crescent

 

हेल्दी फालूदा रेसिपी: ताजगी से, एक स्वादिष्ट और हेल्दी होममेड डिजर्ट है जो आपकी क्रेविंग को शांत करने के लिए एकदम परफेक्ट है.
कुल समय45 मिनट
तैयारी का समय25 मिनट
पकने का समय20 मिनट
कितने लोगों के लिए2

Rose Falooda Recipe - How to make Rose Falooda - My Tasty Curry

आसान
हेल्दी फालूदा की सामग्रीचिया जेल के लिए2 चिया बीजएक्ट्रा ऐड-ऑनपानी में भिगोए हुए कुछ ब्लैकबेरी या ब्लूबेरी या भिगोई हुई काली किशमिश बिना मीठे वाली2 टेबल स्पून राइस स्पेगेटी स्ट्रैंड्स/चावल नूडल्स पके हुए और स्ट्रैंड्स अलगस्मूदी के लिए3/4 कप खजूर1 टेबल स्पून गुलाब सिरप बिना मीठाबादाम दूधआइसक्रीम के लिए3 फिरोजन केले2 टेबल स्पून बादाम का दूधपसंद के अनुसार एक्ट्रा एड-ऑनकोई भी स्थानीय रूप से उपलब्ध कटा हुआ फल अनसाल्टेड कटा हुआ ड्राई फ्रूट पसंद के अनुसार

फालूदा बनाने का तरीका - Falooda Recipe In Hindi
हेल्दी फालूदा बनाने की वि​धि
1.चिया जेल को पहले ही तैयार कर लें. चार चम्मच पानी में चिया को भिगो दें.2.खजूर और बादाम दूध को मिलाकर स्मूदी तैयार कर लें.3.आइसक्रीम बनाने के लिए इसमें केला डालकर ब्लेंड करें. अगर स्थिरता गाढ़ी लगे तो इसे दो बड़े चम्मच दूध डालें और मोल्ड्स में पलट लें और फ्रिज में स्टोर करें.4.4.1/2 कप पानी उबालकर स्पेगेटी के तार तैयार करें, एक बार उबालने के बाद 2 टेबल-स्पून तार डालें और सुनिश्चित करें कि वे अलग-अलग हैं और एक दूसरे से चिपकते तो नहीं हैं.5.निम्नलिखित चरणों का उपयोग करके सामग्री को एक गिलास में परत करें – चिया जेल – कटे हुए फल – बेरीज या किशमिश जोड़ें – स्पेगेटी स्ट्रैंड्स – खजूर गुलाब की स्मूदी – केला आइसक्रीम –

फालूदा (Falooda recipe in hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Pinky  jain - Cookpad

अपनी पसंद के कटे हुए ड्राई फ्रूटस डालें6.प्यार से परोसें. टॉपिंग आप अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा कर7.इस स्वादिष्ट डिजर्ट का मजा लें.Key Ingredients: चिया बीज, एक्ट्रा ऐड-ऑन, पानी में भिगोए हुए कुछ ब्लैकबेरी या ब्लूबेरी या भिगोई हुई काली किशमिश बिना मीठे वाली , राइस स्पेगेटी स्ट्रैंड्स/चावल नूडल्स पके हुए और स्ट्रैंड्स अलग, स्मूदी के लिए, खजूर , गुलाब सिरप बिना मीठा, बादाम दूध, आइसक्रीम के लिए, फिरोजन केले , बादाम का दूध, पसंद के अनुसार एक्ट्रा एड-ऑन, कोई भी स्थानीय रूप से उपलब्ध कटा हुआ फल अनसाल्टेड कटा हुआ ड्राई फ्रूट पसंद के अनुसार

 

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news