Search
Close this search box.

हर्ब एंड गार्लिक घी इफड वेजीज पास्ता रेसिपी

Share:

हर्ब एंड गार्लिक घी इफड वेजीज पास्ता

हर्ब एंड गार्लिक घी इफड वेजीज पास्ता रेसिपी: हर कोई लंबे दिन के बाद अच्छा खाना पसंद करता है, और पास्ता से भरी प्लेट आपकी क्रेविंग को पूरा करेगा, जब यह चीज और सब्जियों से भरा हुआ हो, और इसमें भारतीय और इटैलियन सामग्री का मिश्रण हो? जी हां , आपने सही पढ़ा, एक ऐसा व्यंजन जिसमें प्राकृतिक) लहसुन के घी और इटैलियन हर्ब का मजेदार स्वाद मिलता है.

चटपटा और टेस्टी वेज पास्ता घर में बनाने का सबसे आसान तरीका |Market Style  tasty, Veg Masala Pasta - YouTube

  • कुल समय40 मिनट
  • तैयारी का समय20 मिनट
  • पकने का समय20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

Greek Tossed Pasta Salad Recipe - BettyCrocker.com

हर्ब एंड गार्लिक घी इफड वेजीज पास्ता की सामग्री

  • 1-2 टेबल स्पून लहसुन का घी
  • 1 बाउल पास्ता
  • जरूरत अनुसार कटी हुई सब्जियां
  • 1/2-1/4 टी स्पून चिली पेपर्स
  • 1 टेबल स्पून ड्राई बेजल
  • 1 टेबल स्पून ड्राई पासर्ले
  • 1 टेबल स्पून ड्राई ओरिगैनो
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/4 टी स्पून पिसी काली मिर्च
  • चीज, कद्दूकस

Pasta Salad Recipe: How to Make Pasta Salad Recipe | Homemade Pasta Salad  Recipe

हर्ब एंड गार्लिक घी इफड वेजीज पास्ता बनाने की वि​धि

1.

पास्ता को हल्के नमकीन पानी और थोड़ा सा तेल/लहसुन घी में उबाल लें ताकि पास्ता आपस में चिपके नहीं, पानी निकाल दें और उबले हुए पास्ता को बाउल में रख दें.
2.

एक बड़े नॉन-स्टिक कड़ाही में मध्यम धीमी आंच पर लहसुन का घी गरम करें.
3.

सब्जियों को जरूरत के अनुसार छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें कड़ाही में डालें, इसे तब तक हिलाएं जब तक आपको लगे कि वे ठीक से पक न जाए. पकाते समय नमक डालें. नमक को चैक करने का ध्यान रखें क्योंकि पास्ता नमक के पानी में उबाला गया है.
How to Make Corn Flour Masala Pasta: Corn Flour Masala Pasta Recipe-कॉर्न  फ्लोर वाला पास्ता कभी खाया है? अगर नहीं तो आज ही इसे घर पर बनायें
4.

पास्ता को कड़ाही में डालें और इसे ड्राई हर्ब और काली मिर्च के साथ सीजनिंग करें. इसे अच्छी तरह से मिलाने के लिए टॉस करें और सभी को कुछ मिनटों के लिए रेस्ट दें ताकि वे आपस में अच्छे से मिल जाएं.
5.

पास्ता के ऊपर चीज को कद्दूकस कर लें और स्वादिष्ट पास्ता परोसने के लिए तैयार है.
Quick tuna garlic and chilli pasta - Seafood Experts

Key Ingredients: लहसुन का घी, पास्ता , जरूरत अनुसार कटी हुई सब्जियां , चिली पेपर्स, ड्राई बेजल , ड्राई पासर्ले , ड्राई ओरिगैनो, नमक , पिसी काली मिर्च, चीज

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news