Search
Close this search box.

ऋषिकेश में तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत

Share:

Chardham Yatra: Three Died Due To Heart Attack In Gangotri, Yamunotri And  Kedarnath, 31 Pilgrims Lost Their Lives So Far - Chardham Yatra: गंगोत्री,  यमुनोत्री और केदारनाथ में हार्ट अटैक से तीन

देश के विभिन्न प्रांतों से तीर्थ यात्रा पर आये तीन श्रद्धालुओं की ऋषिकेश में ह्रदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से मौत हो गई। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं।

राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार साहो आमल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 60 यात्रियों का दल चारधाम यात्रा के लिए आया था। गुरुवार की सुबह सभी यात्री ऋषिकेश पहुंचने के बाद गंगा स्नान के लिए मुनि की रेती पहुंचे। स्नान के बाद जब यह लोग लौट रहे थे, तभी दल के सदस्य अवधेश नारायण तिवारी (65) पुत्र शिव प्रसाद तिवारी की तबीयत बिगड़ गई। साथी लोग राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया है।

ग्राम पीपल्दा, धार जिला (मध्य प्रदेश) से 22 यात्रियों का समूह ऋषिकेश और हरिद्वार के मंदिरों में दर्शन के लिए आया आया था। यह लोग रात्रि में स्वर्ग आश्रम में स्थित गीता आश्रम में ठहरे थे। रात को दल की सदस्य सौरम बाई (49) पत्नी अमर सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के रिश्तेदार योगेश ने बताया कि आज उन्हें ऋषिकेश के मंदिरों के दर्शन करने थे लेकिन यह हादसा हो गया।

इसी तरह गुरुवार की मध्य रात्रि चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित होटल के समीप एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। जिसे 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उमेश दास जोशी (58) पुत्र विट्ठलदास राघव जोशी निवासी वीणा नगर, एलबीएस रोड मलाड मुंबई के रूप में हुई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news