प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि एक स्वस्थ किशोरी स्वस्थ भारत का कल को निर्माण कर देश को सशक्त कर सकती है। किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है, उसे जमीन पर उतारने के लिए पहल करने की जरूरत है। राज्यपाल यहां कमिश्नरी सभागार में आयोजित सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व वैक्सिनेशन पर आधारित जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कार्यक्रम में किशोरियों से संवाद कर सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील किशोेरियों से की। इसके पहले राज्यपाल चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। यहां केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल गुरुवार देर शाम शहर में पहुंची और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।