Search
Close this search box.

भिवानी: महंत सदानंद ने गौवंश के चारे के लिए रिलीफ फंड में दिए 11 लाख 11 हजार 1111 रुपये

Share:

Cow Devotees Donated Rs 1.95 Crore To Salhawas Gaushala - गोभक्तों ले  साल्हावास गोशाला में एक करोड़ 95 लाख रुपये दिया दान - Jhajjar/bahadurgarh  News

उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने शहर में दादरी गेट के समीप श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम में बेसहारा व आश्रयहीन लोगों के लिए संचालित अपना घर का दौरा किया। उन्होंने यहां पर रहे आश्रयहीन लोगों (प्रभुजन) से बात की और उनको यहां पर प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने आश्रम की तरफ से नंदीशाला के लिए चारे की व्यवस्था के लिए तूड़े की एक ट्राली को रवाना किया।

श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम संस्था के मुख्य राष्ट्रीय महंत सदानंद महाराज ने उपायुक्त की मौजूदगी में जिला में गौवंश के चारे के लिए 11 लाख 11 हजार 1111 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस दौरान उपायुक्त श्री ढिल्लो ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है। अनेक लोग ऐसे होते हैं जिनका कोई आश्रय नहीं होता है, ऐसे लोगों को सहारे की जरूरत होती है।

उपायुक्त ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के मौसम के चलते गौवंश के समक्ष चारे की समस्या न बने, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा साधन-संपन्न लोगों से मदद की अपील की गई है। प्रशासन की अपील पर अनेक लोग अपने सामथ्र्य व अपनी इच्छा से मदद कर रहे हैं, जिससे गौशालाओं में रह रही गायों के लिए चारे की व्यवस्था बनाने में बहुत बड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि दान-धर्म की जड़ें हमेशा हरी होती हैं। नेक कार्य करने वालों पर भगवान की निगाह अवश्य पड़ती है और जिस इंसान पर परमात्मा की नेक निगाह पड़ जाती है, वह इंसान न जाने किस ऊंचाई पर पहुंच जाता है।

उपायुक्त ने कहा कि गौशालाओं में चारे की समस्या से निजात के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय घंटाघर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाया गया है, जिसका खाता संख्या 3296000102173907 है, जिसमें कोई भी व्यक्ति दान कर सकता है। इस दौरान उपायुक्त ने अपना घर में रह रहे पुरुष व महिला प्रभुजन से उनका हालचाल पूछा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news