उपमंडलाधीश कार्यालय की मोटर वाहन पंजीकरण शाखा में कार्यरत लिपिक ने एक व्यक्ति पर उसके कार्यालय मे जबरदस्ती घुसकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने लिपिक अजमेर सिंह की शिकायत पर आरोपी आशीष कुमार धवन निवासी गांव कन्हेटी जिला चरखी दादरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में लिपिक अजमेर सिंह ने कहा है कि उसने आरोपी आशीष के खिलाफ 6 अप्रैल को एक शिकायत दी थी। आरोप था कि आरोपी आशीष ने पहले उसके कार्यस्थल में जबरन घुसकर उसे डराया-धमकाया और बाद में फेसबुक पर लाइव होकर सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यालय व कर्मचारी की छवि को भी खराब किया है। आशीष ने उसके खिलाफ दी गई शिकायत वापस न लेने की सूरत में उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।