Search
Close this search box.

भोपाल: एसडीएम को धारा 144 के अधिकार देना हमारी सरकार की गलती: दिग्विजयसिंह

Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान- SDM को धारा 144 का अधिकार देने मेरे  कार्यकाल की सबसे बड़ी गलती | Chief Minister took meeting of Bhind and Sidhi  district through video conferencing,

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसडीएम को धारा 144 के अधिकार देना उनकी सरकार की गलती थी। अबकी बार सरकार बनने पर इस गलती को सुधारेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सम्मेलन में कहा कि जिले में बैठा अधिकारी गांव पर नियंत्रण नहीं कर सकता। इसलिए हमने ग्रामसभा के लिए कानून बनाया, ग्राम समितियां बनाई। निर्णय लेने का अधिकार जनप्रतिनिधियों को दिए, लेकिन आज सारा पंचायती राज शासकीय अधिकारी चला रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि मेरे कार्यकाल में एक कमी जरूर रह गई। धारा 144 के अधिकार एसडीएम को देकर हमने बहुत बड़ी गलती कर दी। इसके लिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों या वकीलों का ही ट्रिब्यूनल बनाना चाहिए, जो निष्पक्षता से काम करें। क्योंकि जिसने एसडीएम साहब की बात नहीं मानी उस पर धारा 144 की कार्रवाई हो जाती है। हमारी सरकार बनने पर हम इसमें बदलाव करेंगे। सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ,कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य नेता भाग ले रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news