Search
Close this search box.

गाजे-बाजे के साथ निकाला गया महावीरी जुलूस

Share:

रेव ती कस्बा में निकाला गया महावीर झंडा जुलूस में करतब दिखाते खिलाड़ी।

रेवती और नगरा में मंगलवार ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस डीजे, ताशा, बैंडबाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकाला गया। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों की ओर से अपने शानदार खेलों से लोगों को मनोरंजन किया गया। हैरतअंगेज खेल देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही।

रेवती के उत्तर टोला महावीर स्थान से निकाल गया।यह जुलूस नगर के निर्धारित मार्गों से होते हुए देर शाम अपने अखाड़े पर जा कर समाप्त हुआ।कुल चार अखाड़ों महावीर अखाड़ा, खुदाद्दीन अखाड़ा, युवा बजरंग सेवा समिति, बाल बजरंग सेवा समिति की ओर से निकला जुलूस उत्तर टोला दुर्गा स्थान, बुढ़वा शिव मंदिर, डाकघर, हनुमान मंदिर, रामलीला मैदान, महादेव स्थान, मौनी बाबा, हनुमान मंदिर, पावर हाउस, बस स्टैंड, बाजार और बीज गोदाम होते हुए मुख्य अखाड़े पर आकर समाप्त हुआ। अखाड़ों के खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, लाठी, मुग्दर आदि कौशल कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों को चकित होने पर मजबूर कर दिया। डीजे के धुनों पर बालक, युवा तथा बुजुर्ग भक्ति में झूमते रहे। इस दौरान बारिश भी हुई लेकिन जोश में कमी नहीं आई। आकर्षक झांकियां एवं सजावट आकर्षण के केंद्र रहे। जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, जनार्दन चौधरी, भोला ओझा, सत्यदेव तुरहा, शंभूकांत तिवारी, घूरा राजभर, रूपेश पांडेय, प्रेम साहनी, महेश तिवारी, ओमकार नाथ ओझा, राणा योगेंद्र विक्रम सिंह आदि रहे। थानों की फोर्स जुलूस में निरंतर तत्पर रही।

नागपंचमी पर निकला जुलूस
नगरा। बाजार में नाग पंचमी पर निकलने वाला महावीरी झंडा जुलूस प्राचीन दुर्गा मंदिर से बड़ी धूमधाम के साथ निकाला गया। जुलूस अपने परम्परागत तरीके से झांकियों के साथ नगर में भ्रमण किया। इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से गांव गुंजायमान हो गया। वहीं युवा धार्मिक गीतों पर झूमते नजर आए। सार्वजनिक रामलीला कमेटी की ओर से अयोध्या से आई श्रीराम दरबार की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही। अन्य झांकियां भी जुलूस की शोभा बढ़ा रही थीं। सुरक्षा के मद्देनजर नगरा, भीमपुरा, उभाव आदि की पुलिस फोर्स तैनात थी। क्षेत्राधिकारी शिव नारायण, थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे, आरएस नागर आदि जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए पैनी नजर बनाए हुए थे। भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ल, हियुवा के जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह चंदेल, मन्नू गोड़, गणपति गोड, मन्नू मद्धेशिया, शशि प्रकाश, राजेश गुप्ता, जय प्रकाश जयसवाल, ओके जायसवाल, रामायण ठाकुर मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news