जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में समस्तीपुर गांव के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत समस्या को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। समस्तीपुर गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने कोशी विधुत अभियंता,ज़िला विद्युत कार्यालय सहरसा एवं ऊर्जा मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है बीते एक माह से समय पर बिजली नहीं रहती है।जिससे बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ठीक उसी समय बिजली जाती है जिस समय बिजली की आवश्यकता होती है।उन्होंने कहा कि शाम होते ही विद्युत कट लग जाती है और पूरी रात दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है।कई बार इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से विद्युत विभाग को दी गई है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस बक्त गांव की बिजली काटी जाती है उस वक्त पूरे इलाके में विधुत सेवा चालू रहती है।
आशा खबर / शिखा यादव