लूकरगंज में रहने वाली 68 वर्षीय सेवानिवृत्त समाज कल्याण अधिकारी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घर में ही रहने वाले भतीजे ने न सिर्फ गालीगलौज बल्कि मारपीट भी की। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद खुल्दाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, रिटायर अधिकारी लूकरगंज में रहती हैं और वर्तमान में मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। जबकि आरोपी भतीजा पीड़िता के घर में ही बचपन से रह रहा है। इस मामले में पीड़िता की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह छोटी बहन के साथ लूकरगंज में रहती हैं। वह मानसिक रूप से बीमार है। घर में ही रहने वाला भतीजा राजेश उसे आए दिन मारता-पीटता है और गालीगलौज करता है।
मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है। असमय आता है और गालीगलौज करते हुए दरवाजा खोलने को कहता है। वृद्धावस्था के चलते दरवाजा खोलने में देर हो जाए तो बेरहमी से पीटता है। उसकी बेरहमी का सबूत सीसीटीवी फुटेज में भी है। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आशा खबर / शिखा यादव
