सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) ने डीएचएफएल बैंक घोटाले में कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के साथी अजय नवंदर को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम अजय नवंदर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े 34,000 करोड़ रुपये के डीएचएफएल बैंक घोटाले में सीबीआई ने डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल वाधवान और धीरज वाधवान के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने पिछले हफ्ते सातारा जिले के महाबलेश्वर में आरोपित वाधवान बंधुओं के बंगले पर छापेमारी की थी। उस वक्त सीबीआई को कुछ महंगी पेंटिंग्स मिली थी। इसकी छानबीन के बाद अजय नवंदर का नाम सामने आया था।
इसके बाद सीबीआई की टीम ने अजय नवंदर के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा था और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए थे। सीबीआई की टीम ने मंगलवार देर रात अजय नवंदर को गिरफ्तार कर लिया।
आशा खबर / शिखा यादव