जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह से खराब मौसम के चलते श्री अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। बारिश के चलते पहलगाम और बालटाल मार्ग से किसी भी श्रद्धालु को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
करीब 6 हजार श्रद्धालुओं को बालटाल से पवित्र गुफा के मार्ग पर बनाए गए सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। इसी प्रकार पहलगाम के नुनवन आधार शिविर से तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं को चंदनवाड़ी और उससे आगे सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार मौसम में सुधार होने के बाद ही श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। इससे पहले 5 जुलाई को भारी बारिश और 8 जुलाई को बादल फटने के बाद यात्रा रोक दी गई थी।
अब तक एक लाख 44 हजार से अधिक श्रद्धालु श्री अमरनाथ मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने हिमलिंग रूपी भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल