Search
Close this search box.

महाराष्ट्र में बारिश का संकट और सरकार लापता: संजय राऊत

Share:

महाराष्ट्र में बारिश का संकट और सरकार लापता: संजय राऊत | Azad Sipahi

शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश का जोरदार संकट है। 100 से ज्यादा लोग बारिश के पानी में बह गए हैं लेकिन राज्य में सरकार का पता नहीं है। इससे राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है।

संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इससे पहले राज्यपाल खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाते थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह से राज्यपाल का कहीं अता-पता नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि राज्यपाल ने असंवैधानिक तरीके से मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाकर गैरकानूनी सरकार का राज्य में गठन करवाया है। इसमें भी उपमुख्यमंत्री पद की कोई संवैधानिक मान्यता नहीं है।

संजय राऊत ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिसकी अपात्रता की कार्रवाई लंबित हो , उसे मुख्यमंत्री तथा मंत्री की शपथ भला किस तरह दिलाई जा सकती है। संजय राऊत ने राज्यपाल पर गैरकानूनी सरकार गठित करवाने तथा अब महाराष्ट्र को संकट में डालने का आरोप लगाया है।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news