Search
Close this search box.

कॉमन सर्विस सेंटर से भरे डीयू-बीएचयू सहित 17 विवि की फीस, यूजीसी ने लिखा पत्र

Share:

केंद्र सरकार ने ऐसे इलाकों के छात्रों को राहत देने के लिए देशभर की पंचायतों में 3.75 लाख कॉमन सर्विस सेंटर बनाए हैं। यहां पर जाकर छात्र इन सुविधाओं का लाभ उठा सके हैं। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी समेत अन्य नाम शामिल हैं।

दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को अब 17 विश्वविद्यालयों की फीस, एडमिट कार्ड, दाखिला, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा घर बैठे मिलेगी। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुणे, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी हरियाणा समेत इन 17 विश्वविद्यालयों ने देश भर की ग्रामीण पंचायतों में बनाए गए पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसई) के साथ अकादमिक सेवाओं के लिए करार किया है। इन विश्वविद्यालयों के छात्र इन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर मुफ्त में सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।दरअसल, केंद्र सरकार ने ऐसे इलाकों के छात्रों को राहत देने के लिए देशभर की पंचायतों में 3.75 लाख कॉमन सर्विस सेंटर बनाए हैं। यहां पर जाकर छात्र इन सुविधाओं का लाभ उठा सके हैं। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी समेत अन्य नाम शामिल  हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से शुक्रवार को इस संबंध सभी राज्यों के शिक्षा सचिव और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा गया है।

इसमें लिखा है कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत देशभर की पंचायतों में पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जा चुके हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र इन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयोग ने विश्वविद्यालयों को विभिन्न विश्वविद्यालयों की सूची भी शेयर की है, जहां कॉमन सर्विस सेंटर के लिए सुविधाएं जोड़ी गई है।  राज्यों के अधिकारियों के नाम और नंबर भी अपलोड किए गए हैं।यूजीसी ने सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को देश के विभिन्न राज्यों के कॉमन सर्विस सेंटर के संबंधित अधिकारियों के नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी साझा किये हैं। विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को यह सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी करनी होगी, ताकि दिक्कत होने पर छात्र इन नंबर, ईमेल आईडी के माध्यम से मदद मांग सकें। इससे छात्रों की समस्या समय रहते दूर हो सकेगी।

यह विश्वविद्यालय कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़े
दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी हरियाणा, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, संबलपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, संत लौंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , उत्कल यूनिवर्सिटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग आदि की सुविधाएं कॉमन सर्विस सेंटर से  जोड़ी गई हैं।

नीट-जेईई में उत्तीर्ण छात्र किए जाएंगे सम्मानित
राजधानी के सरकारी स्कूल से नीट-जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को दिल्ली सरकार शनिवार को सम्मानित करेगी। छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें वर्ष 2023 में नीट-जेईई में सफल हुए सरकारी स्कूल के लगभग दो हजार छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।  मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। वह छात्रों को संबोधित करने के अलावा कुछ छात्रों से बातचीत भी करेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इस परिपत्र में सभी उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा निदेशक, स्कूल प्रमुख को सूचित किया गया। निदेशालय ने इसके माध्यम से सभी छात्रों को सूचित करने को कहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news