Search
Close this search box.

बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी:महिला से ब्यूटी पार्लर संचालिका ने ऐंठे दो हजार रुपए, पति की हो चुकी हे मौत

Share:

कोरोना काल के बाद प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व सम्मान योजना संचालित किया जा रहा है। लेकिन जनपद सोनभद्र में योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मासूम लोगों से रुपए ऐंठने का मामला भी सामने आया है। जहां महिला से दो हजार रुपए लिए गए।

ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी निवासी राजकुमारी पत्नी स्व. राधे श्याम का है। राजकुमारी की एक 16 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटा है। राजकुमारी के पति की मौत 26 जनवरी 2022 में हार्ट अटैक से हो गई थी। ऐसे में राजकुमारी पर बच्चों के भरण-पोषण की विकट समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसी दौरान किसी ने उनकी मुलाकात बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से कराया।

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने राजकुमारी को अपनी बातों में फंसा कर दोनों बच्चों का सीएम बाल सेवा योजना का फार्म भरने के नाम पर दो हजार ले लिए। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। परेशान होकर जब राजकुमारी अपने फार्म की स्थिति जानने विकास भवन स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय पहुंची तो वहां उनकी किसी फार्म की जमा नहीं होने की सूचना पाकर हतप्रभ रह गई। इसके बाबद पीड़ित राजकुमारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के नाम से एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं जिला बाल संरक्षण इकाई की बाल संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे व ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाए जाने के लिए लाभार्थी से अनाधिकृत महिला द्वारा दो हजार लेने का प्रकरण संज्ञान में आया है। संबंधित प्रकरण में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि योजना संबंधित लाभ दिलाए जाने के नाम पर यदि कोई पैसे की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना कार्यालय पर दें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news