Search
Close this search box.

एक वर्ष बीत गया पर नहीं हुई पिंकी के हत्यारे की गिरफ्तारी, किया प्रदर्शन

Share:

देवाल में पिंकी हत्यारोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन व पुलिस का पुतला दहन करते हुए क्षेत्रीय जनता।

-फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

आज से ठीक एक वर्ष पूर्व चमोली जिले के देवाल विकास खंड के खेता मानमती की दलित युवती पिंकी की गांव के ही एक रसूखदार व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

गुरुवार को पिंकी की बरसी पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों ने देवाल मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन और पुलिस का पुतला दहन कर तहसील पर धरना दिया। तथा जब तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक आंदोलन को तेज गति दिये जाने की अपील क्षेत्रीय जनता से की।

दरअसल 13 अक्टूबर 2021 को मानमती की युवती पिंकी की गांव के ही एक व्यक्ति गुलाब सिंह पुत्र जवाहर सिंह ने हत्या कर दी थी। मामला उसी दिन राजस्व पुलिस चौकी नलधूरा ने दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपित हत्या के बाद फरार हो गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी, चमोली ने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था। इसके बावजूद पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया। इससे आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने पिंकी की बरसी पर जुलूस निकाला कर प्रर्दशन किया। जुलूस प्रदर्शन कर शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस, प्रशासन के पुतले का दहन किया।

इसके बाद जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा जहां पर धरना दिया गया। इसमें हत्या कांड के एक वर्ष बाद भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही होने को पुलिस की बढ़ी नाकामी बताते हुए हत्यारोपित को तत्काल गिरफ्तार कर और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

इस मौके पर देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, सीपीएम के जिला मंत्री भूपाल सिंह रावत, सीटू जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, जिला मंत्री किसान सभा ज्ञानेंद्र खंतवाल, कमलेश गौड़, डीवाईएफआई के जिला मंत्री राजेन्द्र नेगी, नवजवान सभा के संयुक्त सचिव गजेन्द्र बिष्ट, कुंवर राम,देवराम वर्मा । सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। जिसमें हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की हैं।

इधर, देवाल के पूर्व प्रमुख एवं थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, अधिवक्ता हरीश चंद्र सोनी आदि ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। जुलूस प्रर्दशन को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए थराली कोतवाली के एसएसआई कुलदीप सिंह, देवाल चौकी प्रभारी दिनेश पवांर,ग्वालदम चौकी प्रभारी सुमित बंदुनी के नेतृत्व में पुलिस दल मौजूद था।

पुलिस ने आरोपित को किया भगोड़ा घोषित,रखा इनाम-

थराली कोतवाली निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि हत्याकांड की सीओ स्तर पर जांच करने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद भी हत्थे नहीं लगने पर अभियुक्त की घर की कुड़की करने के साथ ही भगोड़ा घोषित कर उसके सर पर ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया हैं। मामले में पुलिस पूरी तरह से संजीदा हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news