अब मिर्जापुर के टमाटर व मिर्च और प्रयागराज के अमरूद का स्वाद दुनिया के किसी कोने में लिया जा सकेगा। किसान फल, सब्जियों के अलावा मछलियों का निर्यात किसी भी देश में कर सकेंगे। इसके लिए पूर्वांचल में कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को चुनार के रामबाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र की आधारशिला रखी। उन्होंने भूमि पूजन के साथ ही पौधरोपण भी किया। उन्होंने बताया कि चुनार में प्रस्तावित निर्यात सुविधा केंद्र देश में अपनी तरह का पहला बुनियादी ढांचा होगा, जहां एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि यह केंद्र कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की रणनीति का हिस्सा है। इसके जरिए वैश्विक स्तर पर आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से कृषि खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सब्जियों से भरे एक वाहन को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान किसानों और निर्यातकों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को साग-सब्जियों, अनाज उत्पादन की आधुनिक विधि व उससे होने वाले लाभ के बार में जानकारी दी।
रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि चुनार में कृषि निर्यात का केंद्र बन जाने के बाद यहां से किसान साग, सब्जी, फल, अनाज आदि का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर उसे सुरक्षित तरीके से विदेश में भेज सकेंगे। केंद्र स्थापित होने से कृषि निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य भी मिल सकेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के जरिए कृषि उत्पाद को देश-विदेश भेजने की लागत में कमी आएगी। इसके साथ ही उत्पाद समय से गंतव्य देशों तक पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सुविधा केंद्र तैयार होने पर स्थानीय के साथ ही पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि के सीमावर्ती जिलों के किसानों व निर्यातकों को सीधा लाभ मिलेगा। निर्यात की बेहतर सुविधा नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को औने-पौने दामों पर अपना कृषि उत्पाद बेचना पड़ता है। निर्यात की सुविधा मिलने पर किसानों को कृषि उपज सड़ने-गलने का भय नहीं रहेगा। साथ ही उचित मूल्य पर दूसरे शहरों व देशों में उत्पाद भेजकर अच्छी आमदनी भी कर सकेंगे। वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली के साथ ही जमालपुर क्षेत्र के किसानों ने काला चावल, आम विदेशों में यहां से भेजा है।
इस दौरान रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, एपीडा के अध्यक्ष डॉ एम अंगमुथु, केंद्रीय संयुक्त सचिव डीके मिश्रा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपना दल के जिलाध्यक्ष रामलौटन, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, लाल बहादुर सिंह, हरिशंकर पटेल, राम कुमार विश्वकर्मा, चंद्राश गुप्ता, विजय वर्मा, इंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।