Search
Close this search box.

Tan Removing: धूप से त्वचा पर हो गई है टैनिंग तो इस पीले फल से बनाएं मास्क

Share:

skin tanning

सूरज की तेज किरणें चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों को झुलसा देती हैं। जिसकी वजह से टैनिंग हो जाती है। टैनिंग से ना केवल त्वचा पर काले धब्बे दिखने लगते हैं। बल्कि ये सुंदरता को भी बिगाड़ने का काम करता है। यहां तक कि लगातार धूप में जाने से त्वचा की रंगत टैनिंग की वजह से खऱाब हो जाती है। लेकिन अगर आप इस टैनिंग से छुटकारा पाना् चाहती हैं तो केमिकल वाले प्रो़डक्ट की बजाय घरेलू नेचुरल चीजों को इस्तेमाल करके देखें। ये काफी तेजी से प्रभावित हिस्से को ठीक करने में मदद करते हैं।
papaya

टैनिंग को दूर करने के लिए करें इस फल का इस्तेमाल

अगर चेहरे और त्वचा पर टैनिंग हो गई है तो पपीता इसे दूर करने में काफी मदद कर सकता है। पपीते को लेकर उसे ऑरेंज जूस के साथ पैक बना लें। पपीते का फेस मास्क बनाने के लिए पके हुए पपीते को लें। इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इस मैश किए पपीते को ऑरेंज जूस की मदद से पेस्ट बना लें।
papaya
इस पैक को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे की टैनिंग जल्दी ही चली जाएगी। इसी तरह से आप चाहें तो दही के साथ संतरे के रस को मिलाकर पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को पानी से धो लें
दही
ये फ्रूट मास्क त्वचा की टैनिंग दूर करने के साथ ही कॉम्प्लेक्शन को भी सुधारते हैं। चेहरे पर डलनेस को दूर कर इन फ्रूट मास्क को लगाने से त्वचा पर चमक आती है और चेहरा खिला-खिला दिखने लगता है।
honey
एक चम्मच शहद के साथ पके हुए पपीते को मैश कर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे को साफ कर इस पैक को लगाकर छोड़ दें। करीब बीस मिनट बाद चेहरा साफ करें। टैनिंग दूर करने के लिए ये फ्रूट मास्क भी काफी असरदार है और असर दिखना शुरू हो जाता है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news