Search
Close this search box.

Category: | मध्य प्रदेश

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन बाघ के करीब से फोटो लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन विवादों में घिर आई हैं। सफारी के दौरान का एक वीडियो सामने आने के बाद वन्यप्राणी विशेषज्ञ बाघ के करीब जाने पर सवाल उठा रहे हैं। रवीना का कहना है कि वह वन विभाग की जीप में थी और जीप ट्रैक पर। इसमें बाघ के करीब जाने का सवाल ही नहीं उठता। रवीना टंडन ने बुधवार को कहा कि वह वन विभाग की जीप पर सवार थी और वह अपने निर्धारित रास्ते पर ही थी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू कर दी है। इस वीडियो में रवीना टंडन का वाहन टाइगर रिजर्व में एक बाघिन के पास है और उनकी गतिविधियों से नाराज होकर बाघिन ने पर्यटकों पर गुर्राया भी है। बाघ के करीब से फोटो लेकर विवादों में फंसी @TandonRaveena, सफाई में कहा- वन विभाग की जीप ट्रैक पर ही थी @SatpuraR @mpforestdept@ChouhanShivraj @amarujalanews यह है वह वायरल वीडियो… https://t.co/ww9ci1rwYF pic.twitter.com/zDTj9ctC73 — Amar Ujala Madhya Pradesh (@AU_MPNews) November 30, 2022 इस तरह गुर्राई थी बाघिन रवीना के वाहन पर। यह वीडियो रवीना ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 2 of 3 इस तरह गुर्राई थी बाघिन रवीना के वाहन पर। यह वीडियो रवीना ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। – फोटो : अमर उजाला 22 नवंबर को रिजर्व में गई थी टंडन रवीना टंडन इस समय मध्यप्रदेश में शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने भोपाल के अपने मजेदार पलों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने 22 नवंबर को भोपाल के पास स्थित नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी की थी। उनके साथ प्रशिक्षित गाइड और वन विभाग की ओर से उपलब्ध ड्राइवर थे। एक लोकल मीडिया की रिपोर्ट के साथ 25 नवंबर को रवीना टंडन ने ट्वीट में लिखा था कि कोई भी यह नहीं बता सकता कि बाघ कैसे रिएक्ट करेगा। यह वन विभाग की लाइसेंस वाला वाहन था, जिसमें उनके गाइड और ड्राइवर थे। उन्हें कायदे-कानून और सीमाएं पता हैं। टंडन के मुताबिक वह और साथी यात्री शांत बैठे थे और बाघिन को आगे बढ़ते देख रहे थे। रवीना ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट भी की हैं। उन्होंने रिजर्व में अपनी खींची तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। The joys of being in Bhopal, loving each moment the people the warmth… No one does hospitality and love like the Bhopalis do… ♥️#bhopalkichai #bhopalkasamosa #bhopalkelog #bhopalkapyar #bhopalkigaliya (with sound)😂 pic.twitter.com/cHXQKaXqwn — Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 29, 2022 सतपुड़ा के बाघ सफारी वाहनों के अभ्यस्त रवीना टंडन ने कहा कि हम टूरिज्म ट्रैक पर थे, जहां से यह बाघ गुजरते हैं। वीडियो में जो कैटी बाघिन है, वह भी सामान्य रूप से आगे बढ़ रही थी। वह वाहनों के पास से गुजरने को लेकर अभ्यस्त है। बाघ वहां के राजा होते हैं, जहां वे विचरण करते हैं। हम तो मूकदर्शक थे। उन्होंने यह भी लिखा कि बाघों के पास अचानक कोई गतिविधि उन्हें हमला करने को उकसा सकती है। Trending Videos रवीना ने बांधवगढ़ के बाघ की यह तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। 3 of 3 रवीना ने बांधवगढ़ के बाघ की यह तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। – फोटो : सोशल मीडिया क्या है वायरल वीडियो में रवीना टंडन की सफारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आया है। इसमें उनका सफारी वाहन बाघिन के पास से गुजरता है। क्लिप में कैमरा के शटर इतनी तेजी से बंद होते हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है। बाघिन को उस पर गुर्राते हुए देखा और सुना जा सकता है। यह मामला नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है। #bandhavgarh ♥️🐯 pic.twitter.com/l4ENp4jJ3P — Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 28, 2022 वन विभाग कर रहा है जांच वन विभाग के सब डिविजनल ऑफिसर धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा था कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने इस कथित मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि रवीना टंडन जब टाइगर रिजर्व में थी, तब उनका वाहन कथित तौर पर बाघिन के करीब पहुंच गया था। वाहन के ड्राइवर और ड्यूटी पर तैनात अफसरों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जाएगा। जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।