मध्य प्रदेश में सोमवार को यात्रा का छठा दिन है। रविवार रात को चिमनबाग मैदान पर म्यूजिक शो के दौरान मौजूद रहने के बाद भी राहुल सुबह पांच बजे उठ गए। ठीक छह बजे बड़ा गणपति से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी का इंदौर में पड़ाव दो दिन का रहा। बीच में राहुल ने साइकिल भी चलाई और इसका वीडियो वायरल हो गया है। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी समेत अन्य नेता दौड़ लगाते दिखाई दिए।
राहत इंदौरी की जीवनी भेंट की
यात्रा के दौरान ख्यात शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने भी राहुल से मुलाकात की।अपनी दो पुस्तकें राहुल गांधी को भेंट की। साथ ही राहत इंदौरी की जीवनी भी उन्हें भेंट की। उन्होंने इन पुस्तकों को अपने पिता को समर्पित किया है।
हांफते नजर आए संजय शुक्ला
यात्रा इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से शुरू हुई। यहां के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आए। राहुल इतने तेज कदमों से चल रहे थे कि शुक्ला कुछ देर बाद हांफने लगे। विधायक जीतू पटवारी पूरे समय पैदल चले। कांग्रेस नेता दीपू यादव को भी राहुल ने अपने पास बुलाया और कुछ देर तक चर्चा करते हुए चले।
फार्म हाउस पर रुकेंगे राहुल
दोपहर में यात्रा इंदौर शहर की सीमा से बाहर हो जाएगी। राहुल लंच के लिए बारोली गांव में विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस पर रुकेंगे। यहां वे पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। यह अब तक की उनकी सातवीं पत्रकार वार्ता होगी। यात्रा के दौरान हर राज्य में एक पत्रकार वार्ता वे ले रहे है।