मुरैना जिले में दिमनी क्षेत्र के गंगापुर में कल्लू जाटव ने अपनी पत्नी कांता का गला घोंटकर हत्या कर दी। जेल जाने के भय से पति खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। घटनास्थल पर कांता का चार साल का बेटा शिवम रोया तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और पति-पत्नी की मौत की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, गंगापुर भटारी गांव में रहने वाले कल्लू जाटव (26) पत्नी कांता (24) अपनी बहन की शादी में मायके जाने के लिए बैग लेकर तैयार थी। कल्लू पुत्र दशरथ जाटव ने कहा कि मायके जाने की बड़ी जल्दी है, मेरे लिए खाना तो बना दे। चूंकि कांता अपने मायके खड़िया का पुरा जाने के लिए रेडी थी। इसलिए उसने कह दिया कि मैं तो जा रही हूं, तुम खाना खुद बनाते रहना। इसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी और नोकझोंक हो गई।
पत्नी ने पति पर हाथ उठाया…
गुस्साए पति कल्लू ने अपनी पत्नी को पीटा। पत्नी ने पति पर हाथ उठाया तो कल्लू ने उसका गला घोंट दिया। इससे कांता के प्राण निकल गए। इस सीन को देखकर आरोपी पति कल्लू जेल जाने के भय से घबरा गया और उसने आनन-फानन में बिजली के तार का फंदा बनाया और फांसी लगा ली। 30 मिनट के दौरान 8×11 वर्गफीट के कमरे में पति-पत्नी की जीवनलीला समाप्त हो गई। बता दें कि कांता के मायके में उसकी छोटी बहन की 8 दिसंबर को शादी होनी है। मायके से आमंत्रण पत्र आने के बाद कांता अपने माता-पिता के घर जाने के लिए तैयार थी।