Search
Close this search box.

गर्मियों में फेस वाश करते समय अपनाएं इन टिप्स को, दिनभर दमकती हुई रहेगी त्वचा

Share:

गर्मियों के मौसम में त्वचा के ऊपर विशेष ध्यान रखने कि जरूरत होती है ताकि स्किन से जुड़ी अनेकों समस्याएं दूर रहें। गर्मियों के मौसम में अक्सर पिम्पल्स, डार्कनेस के जैसे अन्य समस्यायों का खतरा बना रहता है। इसलिए समर सीजन में अपने फेस को वाश करने से पहले कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करने कि जरूरत होती है ताकि प्रदूषण, हवा, गंदगी के कारण स्किन के ऊपर कोई प्रभाव न पड़े और वहीं आपका चेहरा लंबे समय तक चमकता और दमकता हुआ बना रहे।

Skin Care Tips: गर्मियों में फेस वाश करते समय अपनाएं इन टिप्स को, दिनभर दमकती हुई रहेगी त्वचा

1.बार-बार फेसवाश का उपयोग न करें
Natural Ways Of Making Face Wash - साबुन या फेसवॉश से नहीं, इन घरेलू चीजों  से धोएं अपना चेहरा - Amar Ujala Hindi News Live
गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग फेसवाश का बार-बार इस्तेमाल करते हैं क्योंकि पसीना के कारण दुर्गन्ध आना शुरू हो जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि फेसवाश का बार-बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फेसवाश के ज्यादा उपयोग से चेहरा ड्राई होने लग जाता है, जिसके कारण आपके चेहरा फीका पड़ जाता है। इसलिए स्किन में ग्लो को बरक़रार रखने के लिए फेसवाश का प्रयोग एक या दो बार से ज्यादा न करें।
2.पसीने से चेहरे को रखें दूर
Health Tips, If There Is Excessive Sweating On The Face Then Reduce It In  These Ways, Due To Sweating | चेहरे पर आता है ज्यादा पसीना तो इन तरीकों से  करें कम,
अक्सर फेस में पसीना आने के कारण स्किन डल सी हो जाती है, इसलिए अपने साथ गर्मियों के मौसम में खासतौर पर एक कॉटन की रुमाल जरूर रखें ताकि पसीना निकलने पर रुमाल का इस्तेमाल कर सकें। वहीं इस बात के ऊपर भी ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि बार-बार पसीने वाले हांथों को चेहरे में नहीं लगाना चाहिए। यदि ऐसा करते हैं स्किन में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
3.सनस्क्रीन का सही तरीके से इस्तेमाल 
सनस्क्रीन क्या है फायदे, बनाने की विधि और लगाने की तरीका - Sunscreen  Benefits And How To Apply In Hindi
फेसवाश करने के बाद कभी भी अपने फेस में अपने त्वचा के अकॉर्डिंग सनस्क्रीन लगाना न भूलें। सनस्क्रीन न केवल त्वचा को धूप से बचाती है बल्कि ये त्वचा में ग्लो को बरक़रार रखने में भी सहायक होती है और स्किन को जरूरी मात्रा में पोषक तत्व भी प्रदान करती है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news