Search
Close this search box.

मानसून सत्र में आपदा से निपटने के लिए पुलिस ने कसी कमर

Share:

कर्णप्रयाग में आपदा उपकरणों की जानकारी लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक।

 

मानसून सीजन शुरू हो गया है ऐसे में जिले में आपदा की घटनाओं को देखते हुए चमोली पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। आपदा से निपटने के लिए पुलिस की ओर से थानों में रखे आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे की ओर से मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को थाने पर उपस्थित आपदा उपकरणों की कार्यशीलता और पुलिस की ओर से राहत कार्य चलाने के लिए बनाये जाने वाली पार्टियों को अभ्यास कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर और पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी ने थाना गोपेश्वर और कोतवाली कर्णप्रयाग का निरीक्षण कर आपदा उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक की ओर से आपदा सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत अत्याधिक वर्षा, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य के लिए त्वरित कार्रवाई करने, रेस्क्यू किये जाने, आपदा उपकरण वुड कटर, आयरन कटर, टावर लाईट, स्ट्रेचर, रस्सी, टॉर्च, गैंती फावडा, रिफलेक्टर जैकेट, रेन कोट आदि को तैयार हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि आपदा संबंधी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। साथ ही थाने पर मौजूद कर्मचारियों से आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों का प्रयोग करवाया गया तथा आपदा संबंधी उपकरणों की जानकारी दी गयी।

आशा खबर /शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news